ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का समापन
हरिद्वार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। योग अनुभव आश्रम में शुक्रवार को ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का समापन हो गया। आश्रम के परमाध्यक्ष विश्वास पुरी व महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरित किये।
इस चैंपियनशिप में सीमा, रीना, गीता, सिद्धार्थ,अर्जुन, विकास, जतिन और अश्वनी ने गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा गौरव, हिमांशु, यशवीर ने सिल्वर मेडल और रूपेश मयंक प्रीतम विवेक ने ब्रांज मेडल जीते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील सेठी ने कहा कि आज के युग में जहां छोटे बच्चे वीडियो गेम व रील बनाने में व्यस्त हैं, वहीं ऐसे छोटे बच्चे घरों से दूर आत्मरक्षा के गुण सीखकर देश को और आगे बढाने का संकल्प ले रहे हैं। ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जो आत्मनिर्भर देश की रीढ़ बनेंगे।
आयोजक मंडल के कोच रोहित वर्मा ने कहा कि हरिद्वार में पिछले 4 वर्ष से योगअनुभव आश्रम में इसका आयोजन हो रहा है, जिसमे विभिन्न राज्यों के 7 साल से 18 साल तक के बच्चे भाग लेकर आत्मरक्षा का अभ्यास कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री रवि बांगा, आयोजक मंडल से नवीन कुमार, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, अर्जुन कुमार, नरेंद्र कुमार, विकास शर्मा,रोहित कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत