जिले के सभी विकास कार्य समय से पूर्ण करें : सीडीओ
चम्पावत, 28 फरवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, बीस सूत्रीय, तीस सूत्रीय, टास्क फोर्स व मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के समापन से पहले विभागों में विभिन्न योजनाओं में जो भी धनराशि प्राप्त हुई है, उसे आगामी 10 से 15 मार्च तक अवश्य ही शत प्रतिशत धनराशि व्यय करें, ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं में जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उनमें पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता रखते हुए प्रत्येक कार्य के फोटोग्राफ अवश्य ही उपलब्ध कराए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास कार्य का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणा की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा जो शासन स्तर पर लंबित पड़ी हैं संबंधित विभाग शासन से उनमें स्वीकृति हेतु लगातार प्रयास करें, तथा जिला स्तर पर एक भी घोषणा लंबित न रहे इस हेतु तत्काल कार्यवाही करें।
बैठक में डीईएसटीओ दीप्तकीर्ती तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज