एडीजीपी ने परखी मतगणना की तैयारियां, बोले- त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी वोटों की गिनती
-परिक्षेत्रीय एवं जनपद प्रभारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
-बिना पास किसी को प्रवेश नहीं, 100 मीटर परिधि के बाहर हो वाहन पार्किंग
देहरादून, 28 मई (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी निर्वाचन उत्तराखंड एपी अंशुमान ने चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियां परखीं। परिक्षेत्रीय एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने समस्त जनपद प्रभारियों को मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजपत्रित अधिकारी को मतगणना स्थल का प्रभारी नियुक्त किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा। मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग लगाए जाए और फायर टेंडर की व्यवस्था की जाए। प्रवेश व निकास द्वार पर एंटी सबोटाज चेकिंग की व्यवस्था तथा जहां पर प्रवेश व निकास द्वार एक ही है वहां पर दो डीएफएमडी स्थापित कर चेकिंग कराई जाए। सीसीटीवी से संपूर्ण मतगणना परिसर को कवर की जाए और उचित मॉनिटरिंग की जाए। अनधिकृत लोगों को बिना पास के परिसर में प्रवेश न दिया जाए। वाहन पार्किंग व्यवस्था 100 मीटर परिधि के बाहर की जाए। मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस का रूट निर्धारित कर उचित पुलिस बल नियुक्त किया जाए।
भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार करें प्लान, सकुशल संपन्न कराएं मतगणना-
अपर पुलिस महानिदेशक ने यह भी निर्देश दिए कि मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए ब्रीफ किया जाए। सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रभारियों के साथ मतगणना के संबंध में समय से गोष्ठी कर ली जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए प्लानिंग तैयार कर मतगणना सकुशल संपन्न कराया जाए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना कृष्ण कुमार वीके, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी समेत समस्त वरिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज