अपर शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
Mar 13, 2024, 18:09 IST
नैनीताल, 13 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास में बुधवार को अल्मोडा जनपद मुख्यालय के एआईसी, एडमस गर्ल्स इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राइंका लोधिया आदि बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि जिस विषय की परीक्षा चल रही हो, उस विषय के शिक्षकों को उस दिन कक्ष निरीक्षक के रूप में न लगाया जाए, अन्यथा संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं की गोपनीयता एवं शुचिता बनाये रखने पर भी बल दिया। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रेम चंद्र कांडपाल व मनोज व कांडपाल आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/पवन