सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों से पुलिस ने वसूला जुर्माना

 


हरिद्वार, 07 दिसम्बर (हि.स.)। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ठेली आदि लगाने वाले 20 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूल किया।

रेल चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आर्यनगर क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे ठेली आदि लगाने वाले 20 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल अमित गौड, हसलवीर रावत, गणेश तोमर शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज