नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपित गिरफ्तार

 




हरिद्वार,15 फरवरी (हि.स.)। नाबालिग से दुष्कर्म के फरार चल रहे आरोपित को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पीड़िता को पहले ही बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर चुकी है।

कोतवाली मंगलौर में एक पिता ने उसकी नाबालिग पुत्री को 15 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को पूर्व में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।

विवेचना के दौरान अपहरण,दुष्कर्म व पोक्सो के इस मामले में आरोपित मनीष पुत्र संजीव कुमार का नाम प्रकाश में आया। मुज़फ्फर नगर का रहने वाला आरोपित बराबर फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए गुरुवार को मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार कर लिया।

उपनिरीक्षक भावना पंवार ने बताया कि आरोपित मनीष पुत्र संजीव कुमार निवासी ग्राम लसेड़ा थाना मंसूरपुर मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) को जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज