गुंडा एक्ट में आरोपित को किया जिला बदर
हरिद्वार, 06 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद सीमा से बाहर करने के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने गुण्डा एक्ट में आरोपित उत्तर प्रदेश के जिला संभल के मूल निवासी वीरभान को एक माह के लिए जनपद सीमा से बाहर का रास्ता दिखाया। पुलिस ने समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से वीरभान को 30 दिवस के लिए जिला बदर करने का आदेश प्राप्त हुआ। जिस के अनुपालन में गुंडा एक्ट में आरोपित वीरभान निवासी ग्राम खेडाखाल , जिला सम्भल उप्र, हाल निवासी- श्मशान घाट के पीछे चण्डीघाट, थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को जनपद सीमा से बाहर कर जनपद पौडी गढवाल में रवाना किया गया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज