ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की हालत नाजुक, चालक फरार

 


हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार देर कोहरे के कारण श्री सीमेंट फैक्टरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार 16 टायर ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोरखपुर निवासी रविंद्र कुमार और उदगांव निवासी अर्पित कुमार श्री सीमेंट के पास स्थित हिमालयन कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार देर रात दोनों मोटरसाइकिल से लक्सर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे 16 टायर ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे रविंद्र कुमार दोनों वाहनों के बीच फंस गए और ट्रेलर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा घुसा।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी। सुल्तानपुर चौकी से अपर उप निरीक्षक रंजीत नोटियाल, कांस्टेबल यशपाल रावत, किशोर नेगी और गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया। रविंद्र कुमार की हालत गंभीर होने पर परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार सिर और शरीर में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर लक्सर कोतवाली में खड़ा कराया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

लगातार बढ़ते कोहरे और ठंड के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। प्रशासन और पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें, वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट का प्रयोग करें और हेलमेट अवश्य पहनें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला