एबीवीपी ने प्रदर्शन जारी रखते हुए कुलपति को ज्ञापन दिया

 




देहरादून, 31 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसजीआरआर इकाई के कार्यकर्ताओं व एसजीआरआर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों श्री गुरु रामराय विश्वविद्यालय व श्री गुरु रामराय महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर कुलपति से मांग की गई गयी। इन मांगों का छात्रसंघ कुलपति को ज्ञापन सौंपा और उन्हें अवगत कराया कि जब तक समस्त समस्याओं का निवारण नहीं किया गया, तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत भी पहुंचे।

ऋषभ रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर प्लेसमेंट तक सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण विश्वविद्यालय को करना होगा।

छात्रसंघ अध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि जब तक सभी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा छात्रसंघ की मांगों में परीक्षा कॉपियों की पुन: जांच हेतु शुल्क 2500 से कम करके 500 रुपये किया जाना, छात्रों को पुन: जांच के लिए केवल दो कॉपियों के बजाए सभी कॉपियों की जांच करायी जा सके ऐसी अनुमति हो।

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत आने वाले सभी कैंपस में होने वाली सभी प्रकार की भर्तियों में आउटसोर्स अवलोक्य प्राइवेट लिमिटेड को हटाया जाये। अन्य मांगों में फेस्ट के नाम पर लिए गई टिकटों की धनराशि वापस करना, एमबीबीएस के छात्रों से बैंक नाम पर जबरन वसूली बंद की जाए। इस तरह की 12 मांगे शामिल हैं।

ज्ञापन देने वालों में विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ महासचिव नीरज रतूड़ी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल,पूर्व छात्रसंघ महासचिव नितिन चौहान, राहुल जुयाल, प्रिंस भट्ट, मुकुल नेगी विवि प्रतिनिधि आकाशी मल्ल,अंशुल बहुगुणा,आबिदा रहीम,प्रियांशु रावत, बलवीर कुंवर ,आकाश कुमार,रितिक रावत ,रोहित रावत,साहिल पंवार, आयुषी पैन्यूली, आजाद डोभाल एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज