पोक्सो एक्ट में फरार आरोपित गिरफ्तार
Apr 16, 2024, 15:43 IST
हरिद्वार,16 अप्रैल(हि. स.)। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में हुए एक नाबालिग के अपहरण सम्बन्धी प्रकरण में फरार चल रहे पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपित को दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि बार-बार ठिकाना बदल रहे पोक्सो अधिनियम में फरार चल रहे आरोपी वंश निवासी ग्राम धर्मपुर थाना झबरेड़ा,हरिद्वार की तलाश हेतु पुलिस पानीपत हरियाणा रवाना हुई। पुलिस टीम ने आरोपित को सिंधु बॉर्डर चौक से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार आरोपित को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज