माता नंदा-सुनंदा पर अपशब्दों के विरोध में भजन-कीर्तन
नैनीताल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। बीते दिनों माता नंदा देवी के महोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर माता नंदा-सुनंदा के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद गुरुवार को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क मल्लीताल में दो घंटे का सांकेतिक भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ कर आरोपित विधर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम कल से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से आरोपित विधर्मी की गिरफ्तार तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मनोज कुमार, पंकज बिष्ट, विवेक वर्मा, वैभव अग्रवाल, सूरज कुमार, प्रेम, अभिवंश, राहुल सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी