खाई में गिरी कार, पूर्व अध्यापक की मौत
May 6, 2025, 17:11 IST
पौड़ी गढ़वाल, 6 मई (हि.स.)। थलीसैंण थानाक्षेत्र के मल्ली बमराड़ी से करीब 200 मीटर आगे बैजरो रोड के पास एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से पूर्व अध्यापक की मौत हो गई जबकि उनकी बहु घायल हो गई।
थलीसैंण के थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि मंगलवार को जगत सिंह नेगी अपनी पुत्रबहु को उसके मायके ग्राम गंगाउ छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में कार 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया कि दुर्घटना में पूर्व अध्यापक जगत सिंह नेगी पुत्र मान सिंह नेगी, ग्राम भैसोड़ा उम्र 64 की मौत हो गई जबकि उनकी पुत्रबहू बवीता देवी पत्नी प्रवीन सिंह घायल हो गई। घायल महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे काशीपुर, कोटद्वार के लिए रेफर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह