गुलदार की खाल के साथ एक वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
Sep 28, 2024, 22:17 IST
हरिद्वार, 28 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने शनिवार को एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति नमामि गंगे घाट के पास गुलदार की खाल के साथ पकड़ा गया है। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
शैलेंद्र सिंह नेगी के अनुसार पकड़ा गया युवक जसपाल सिँह खलाड़ी, पुरोला का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर इसे हरिद्वार के नमामि गंगे घाट से हरिद्वार व श्यामपुर रेंज की टीम ने धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर को वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। बीते कुछ समय की बात करे तो हरिद्वार वन प्रभाग ने कई सफलताए हासिल की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला