उत्तराखंड : पहाड़ से टूटकर गिरा चट्टान, नेपाली महिला समेत दो घायल, टला हादसा
- हादसे में 14 बकरियों की मौत, पांच घायल, दो ट्रक हुए क्षतिग्रस्त
- मानसून आने के साथ बारिश, हिमस्खलन, बाढ़ -आपदा का दौर शुरू
- दिखने लगे भयावह मंजर, लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत
देहरादून, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में मानसून आने के साथ बारिश, हिमस्खलन, बाढ़ और आपदा का दौर शुरू हो चुका है। शुरुआती दौर में ही भयावह मंजर दिखने लगे हैं। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं, सोमवार को चमोली जिले के नीती घाटी के सुराईथोटा से दो किलोमीटर आगे ग्वाड गांव के पास पहाड़ से भारी चट्टान टूटकर गिर पड़ा। इससे कई बकरियों की मौत हो गई। साथ ही, नेपाली महिला समेत दो लोग घायल हो गए और दो ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के उप सचिव व ड्यूटी आफिसर मुकेश कुमार राय के अनुसार सोमवार को जोशीमठ तहसील क्षेत्र अंतर्गत तोलमा गांव स्थित ग्वाड के समीप चट्टान टूटने से गुलाब सिंह पुत्र जोगेश्वर सिंह निवासी ग्राम सुभाई व बचन सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम रेणी की 14 बकरियों की मृत्यु हुई है और पांच बकरियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं। बचन सिंह भी सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया है। चट्टान टूटने से दो ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसमें एक नेपाली मूल की महिला रेखा देवी पत्नी रामू घायल हो गई है, जिन्हें उपचार के लिए जोशीमठ भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात