सलेमपुर में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग

 




हरिद्वार, 03 जुलाई (हि.स)। हरिद्वार के सलेमपुर में स्थित प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार शाम भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

एफएसओ हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, तुरंत ही मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग लगने से जनहानि नहीं हुई। आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/वीरेन्द्र