वसंतोत्सव : सांस्कृतिक संध्या में दिखी उत्तराखंड की समृद्ध लोक कला की झलक
देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। राजभवन में वसंता उत्सव में संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड की समृद्ध लोक कला की झलक देखने को मिली।
सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। लर्निंग ट्री स्कूल धर्मपुर के दिव्यांग बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला का सुंदर प्रस्तुतिकरण दर्शकों ने खूब सराहा और उत्साहवर्धन किया। लोक गायिका लता पांडेय और कमला पांडेय ने वसंत ऋतु पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत किए। स्मृत तिवारी एवं साथियों ने कुमाऊंनी होली गायन प्रस्तुत किए। थारू सांस्कृतिक समिति ने भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान गुरमीत कौर, सचिव रविनाथ रामन, सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात