स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा हल्द्वानी शहर, देश में 282वां स्थान प्राप्त किया
हल्द्वानी, 2 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छता रैंकिंग में हल्द्वानी नगर निगम का प्रदर्शन अभी भी नहीं सुधरा है। हाल में ही जारी हुई स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम एक और पायदान नीचे पहुंच गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के नतीजे जारी हो गए हैं। नगर निगम हल्द्वानी ने देश में 282वां स्थान प्राप्त किया है। ये प्रदर्शन पिछले सालों से और भी ज्यादा बुरा है।
साल 2021 में नगर निगम हल्द्वानी की पूरे देश में रैंकिंग 281 थी, जबकि साल 2020 में 229वीं रैंक हासिल की थी। साल 2020 के बाद से हल्द्वानी नगर निगम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। ग्रीन सिटी के नाम से पहचान रखने वाले हल्द्वानी के लिए ये स्थिति चिंताजनक है। देश ही नहीं, राज्य के नगर निगमों की रैंकिंग में भी हल्द्वानी नीचे फिसलता जा रहा है। साल 2019 में राज्य की रैंकिंग में हल्द्वानी नगर निगम का तीसरा स्थान था। साल 2021 में यह स्थान चौथे नंबर पर पहुंच गया था। इस बार छठे स्थान पर है। हल्द्वानी से नीचे के पायदान पर काशीपुर और हरिद्वार ही हैं। पूरे राज्य में पहले नंबर पर देहरादून, दूसरे पर रुड़की, तीसरे नंबर ऋषिकेश है। चौथे पर कोटद्वार और पांचवें पर रुद्रपुर है। छठे नंबर पर हल्द्वानी, सातवें पर काशीपुर और आठवें पर हरिद्वार नगर निगम है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता