आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल 18 से मसूरी में
-विभागीय मंत्री ने बर्ड फेस्टिवल के फ्लायर और वेबसाइट को किया लॉन्च
देहरादून, 07 अगस्त (हि.स.)। आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल 18 से 20 अक्टूबर के मध्य मसूरी वन प्रभाग के अन्तर्गत मसूरी वन्यजीव विहार विनोग में आयोजित किया जाएगा।
बुधवार शाम वन मुख्यालय में वन मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के आयोजन की तिथि की घोषणा की गई। इस अवसर पर मंत्री ने बर्ड फेस्टिवल के फ्लायर एवं वेबसाइट को भी लॉन्च और उत्तराखंड के पक्षियों की एक अद्यतन जांच सूची और ग्रंथ सूची पुस्तक का भी विमोचन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के पक्षियों की पुनरीक्षित सूची शामिल है। इसके अनुसार उत्तराखण्ड में 729 पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं।
मंत्री की ओर से निर्देश दिये गये कि राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही प्रदेश में पक्षी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का चयन कर बर्ड वाचिंग गतिविधि को प्रोत्साहित किया जाये। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख वन संरक्षक डॉ धनन्जय मोहन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदेश में बर्ड टूरिज्म के सूक्ष्म इतिहास व विगत दस वर्षों की पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्ध्यिों व स्थानीय आजीविका संवर्धन से सम्बन्धित जानकारी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड व अन्य वरिष्ठ अधिकारी और अंचल सोंधी, तितली ट्रस्ट, सुरभि अग्रवाल, मसूरी हेरिटेज सेन्टर उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय