रोजगार मेला में 88 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

 


















देहरादून, 30 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा गुरुवार शाम को देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान 09 मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों के कुल 88 युवाओं को विभिन्न विभागों के लिए नियुक्ति दिए गए। इनमें से 35 युवाओं को मंत्री ने नियुक्त पत्र वितरित किया।

कार्यक्रम में मंत्री ने काह कि युवाओं के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 को यह मेला प्रारंभ हुआ था। प्रधानमंत्री ने 10 लाख नियुक्ति पत्र युवाओं को बांटने की घोषणा की थी। आज 88 युवा साथियों को नियुक्त पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ये युवा संकल्पित होकर कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह अमृत काल चल रहा है। 2047 तक भारत को ऊंचाइयों तक ले जाना है। भारत विश्व का नेतृत्व करे, इसी लक्ष्य के साथ देश के विकास में योगदान देने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र