80 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा उठ रहा है : नगर आयुक्त
देहरादून, 14 मई (हि.स.)। महानगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है कि घर-घर कूड़ा उठाने वाली कंपनी द्वारा केवल 80 प्रतिशत घरों से कूड़ा उठान हो रहा है, लेकिन इस काम में और सुधार की गुंजाइश है।
मंगलवर को मीडिया से बातचीत में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि राजधानी देहरादून में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान को लेकर आम जनता की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान वाले वाहनों की शिकायतें आमतौर पर मिलती रहती हैं, जिसका समय रहते संज्ञान भी लिया जाता है। हालांकि अभी 80 फीसद ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का कवरेज क्षेत्र है, जिसको बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी को हमारे द्वारा टर्मिनेशन का नोटिस दिया गया है और अगर कार्य प्रणाली में सुधार नहीं मिलता है तो आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज