चौपाल में आई 75 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

 
चौपाल में आई 75 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण


पौड़ी गढ़वाल, 26 मार्च (हि.स.)। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लक्ष्मणझूला स्थित गीता आश्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष समस्याओं के तत्काल निवारण के निर्देश दिए।

आयोजित चौपाल में स्थानीय लोगों द्वारा मौखिक व लिखित रूप से लगभग 75 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से बिजली के तारों का झूलना, अतिक्रमण, स्वर्गाश्रम क्षेत्र में जाम की समस्या, नशेड़ियों पर अंकुश, एंबुलेंस ऑपरेटर व एक्स-रे तकनीशियन की कमी, एटीएम की समयबद्धता, तथा होम स्टे संचालन और बाहरी लोगों के सत्यापन संबंधित शिकायतें शामिल थी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को तारों का सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई करने, पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरे व लाइट्स लगाने, तथा संबंधित अधिकारियों को अन्य मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आयोजित चौपाल में अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने लोनिवि, तहसीलदार व पटवारी को सर्वे करना सुरक्षित करें। स्वर्गाश्रम में जाम से निजात मिले इसके लिए उन्होंने पेयजल विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की शिकायत पर उन्होंने पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरे व लाइट्स लगाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य पूर्ति डीलरशिप की आवश्यकता पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। वहीं चौपाल में स्थानीय लोगों ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में रात्रि को एटीएम बंद होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे एटीएम को सुचारू रखना सुनिश्चित करें। जिससे स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस दौरान परिवार रजिस्ट्री में नाम दर्ज न होने की शिकायत व गंगा घाटों पर चेंजिंग रूम की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जोंक को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं होम स्टे का संचालन नहीं करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में ऐसे होमस्टे जिनका संचालन नहीं किया जा रहा है उनके लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। बाहरी लोगों के आवागमन की शिकायत पर उन्होंने पुलिस विभाग को सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से संबंधित शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए। उन्होंने यह भी भी निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी चौपाल में दर्ज शिकायतों का निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें।

चाैपाल में अध्यक्ष नगर पंचायत जोंक बिंदिया अग्रवाल, उप जिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, रेंजर राजेश चंद जोशी, अधिशासी अधिकारी जोंक अंकित राणा, थाना प्रभारी संतोष पेंथवाल, नायब तहसीलदार वैभव जोशी, कानूनगो सत्यपाल चौहान, गीता आश्रम के संचालक त्रिभुवन उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह