स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे हरिद्वार के सात पुलिसकर्मी
Aug 14, 2024, 18:33 IST
हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार पुलिस के सात अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा। ये सभी 15 अगस्त को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किए जाएंगे।
हरिद्वार पुलिस के यातायात निरीक्षक सुशील रावत को सराहनीय सेवा सम्मान और विशिष्ट कार्य के लिए क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी, एसआई दिलबर नेगी, एसआई प्रमोद कुमार, आरक्षी हरवीर सिंह रावत को सराहनीय सेवा सम्मान पदक से अलंकृत करेंगे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सम्मानित होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण