मंगलौर विधानसभा उपचुनाव: 69.74 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
Jul 10, 2024, 21:09 IST
हरिद्वार, 10 जुलाई (हि. स.)। उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है। मंगलौर में 69.74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के साथ मंगलौर क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर चल रही मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लिया। मतदान
सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह