विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर में 65 लाभार्थियों के बने दिव्यांग प्रमाण पत्र

 


गोपेश्वर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला अस्पताल गोपेश्वर में आयोजित विशेष मानसिक हेल्थ दिव्यांग शिविर में 118 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 65 लाभार्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए।

स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस मानसिक दिव्यांग शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से परिजन अपने दिव्यांग जनों को लेकर गोपेश्वर पहुंचे थे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जनों को उपकरण भी वितरित किये गये है। ये उपकरण सीएमओ डा. राजीव शर्मा और समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने वितरित किये। जिला व्यवहार संचार समन्वयक उदय सिंह रावत ने शिविर में मौजूद लोगों को स्वास्थ विभाग की ओर से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

शिविर में विभागाध्यक्ष चिकित्सा मनोविज्ञान राष्ट्रीय दृष्टिबाधित का संस्थान देहरादून डॉ. सुरेंद्र सिंह ढालवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव नौडियाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता कृष्णा, साइकोलॉजिस्ट डॉ. इप्शिता ढालवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज