उत्तराखंड में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, छह राजमार्ग समेत 64 मार्ग अवरुद्ध
देहरादून, 02 अगस्त (हि.स.)। आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति की बात करें तो यहां आएदिन कहीं न कहीं सड़कें बाधित हो रही हैं। कहीं बादल फटने से मलबा आ जा रहा है तो कहीं सड़कें धंस जा रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग व छह राजमार्ग समेत कुल 64 मार्ग अवरुद्ध हैं।
लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में शुक्रवार को कुल 81 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं जबकि 83 मार्ग गुरुवार को अवरुद्ध थे। कुल 164 अवरुद्ध मार्गों में में 100 मार्गों को शुक्रवार को खोल दिया गया है। शेष 64 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग, छह राजमार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग एवं 52 ग्रामीण मार्ग हैं। उक्त अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक, राजमार्गों पर छह, मुख्य जिला मार्गों पर चार व अन्य जिला मार्ग पर एक तो ग्रामीण मार्गों पर 48 कुल 60 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश मुख्यालय से जारी किए गए हैं। मुख्यालय व जिला स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह