देश की 18वीं लोकसभा चुनने के लिए उत्तराखंड के 83.37 लाख मतदाताओं के साथ 55 उम्मीदवार करेंगे मतदान

 


भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार कहां करेंगे मतदान, जानें पूरी डिटेल

देहरादून, 18 अप्रैल (हि.स.)। लगभग एक महीने चले अभियान के बाद उत्तराखंड में प्रचार का शोर थमने के साथ देश की 18वीं लोकसभा चुनने के लिए होने वाले चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 19 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होगा। उत्तराखंड में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाताओं के साथ चुनावी रण में उतरे 55 उम्मीदवार भी लोकतंत्र में भागीदारी निभाएंगे। वहीं मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता पूरी तनमयता से मेल-मुलाकात में लगे हुए हैं।

चुनाव मैदान उतरे उम्मीदवारों की बात करें तो नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट जरूरी बाजार रानीखेत बूथ संख्या 127 पर मतदान करेंगे। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय टम्टा- दुगालखोला अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी- नकोट पौड़ी, हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत- डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी व टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह नरेन्द्र नगर में मतदान करने जाएंगी। कृषि मंत्री गणेश जोशी- सामुदायिक भवन पथरिया पीर नेशविला रोड देहरादून में बूथ नंबर 69 पर मतदान करेंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा- बैंक बिल्डिंग रानीखेत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य- छडायाल सुयाल हल्द्वानी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत- माजरा आईटीआई देहरादून, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह- चकराता बिनराड में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उधर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल- पैठाणी, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रदीप टम्टा- अपने गांव लोब बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल लोकसभा उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला- मसूरी किताब घर व नैनीताल लोकसभा उम्मीवार प्रकाश जोशी- कालाढूंगी खेमपुर नंदपुर गेबुवा बूथ तो हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार विरेंद्र रावत- हरिद्वार में मतदान कर लोकतंत्र में आहुति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश