हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 51 अधिवक्ताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
- मुख्य मतदान 13 सितंबर को सुबह नौ बजे से होगा
नैनीताल, 12 सितंबर (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को 51 अधिवक्ताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। जबकि मुख्य मतदान 13 सितंबर को होना है।
बार सभागार में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं की जनरल गैदरिंग को संबोधित किया और अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दुर्गा सिंह मेहता व विजय भटट तथा महासचिव पद के उम्मीदवार विरेंद्र सिंह रावत व शक्ति सिंह ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के सम्मुख अपने विचार रखे।
इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट के तहत मतदान हुआ। इसमें 51 सदस्यों ने पोस्टल बैलट मतदान किया।
बैठक के उपरान्त हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव कार्यकारिणी ने 13 सितंबर के मतदान के लिए अग्रिम तैयारियां पूरी की गई। मतदान सुबह नौ बजे से सांय चार बजे तक किया जायेगा तत्पश्चात मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बार करीब 1200 सदस्य अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/लता नेगी
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण