नगर में अतिक्रमण करने वाले आरोपितों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

 


नैनीताल, 19 मई (हि.स.)। प्रशासनिक टीम ने मल्लीताल पंत पार्क, तिब्बती बाजार व मॉल रोड क्षेत्र में अभियान चलाया और यहां दुकानों के बाहर फैली सामग्री और अतिक्रमण पर संबंधितों के चालान की कार्रवाई की।

इस कार्रवाई अभियान का संचालन कर रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिये 50 पीआरडी जवानों को सीजन के दौरान शहर में तैनात किया जा रहा है, जो पर्यटकों का मार्गदर्शन करने के साथ ही अतिक्रमण पर कार्रवाई करेंगे।

इस अभियान में तहसीलदार मनीषा मरकाना, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज