उत्तराखंड में तीन राजमार्ग समेत 48 सड़कें अवरुद्ध

 


देहरादून, 30 जुलाई (हि.स.)। मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते इन दिनों उत्तराखंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन होने और चट्टान गिरने से सड़कों की स्थिति तो बेहद खतरनाक है। इस कारण आएदिन प्रदेश की सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। मंगलवार को भी 86 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं जबकि कुल 131 अवरुद्ध मार्गों में से 83 मार्ग खोले गए हैं। हालांकि अभी तीन राजमार्ग समेत 48 मार्ग अवरुद्ध हैं।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर में कुल 86 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और 45 मार्ग सोमवार के अवरूद्ध थे यानी कुल 131 अवरुद्ध मार्गों में से 83 मार्गों को मंगलवार को खोल दिया गया है। शेष 48 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसमें तीन राज्यमार्ग, तीन मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग एवं 41 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। उक्त अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए वर्तमान में राजमार्गों पर तीन मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर तीन व अन्य जिला मार्गों पर एक तो ग्रामीण मार्गों पर 40 कुल 47 मशीनें कार्य कर रही हैं। अवरुद्ध तीन राजमार्गों में एक उत्तरकाशी, एक देहरादून तो एक ऊधमसिंहनगर में राजमार्ग अवरुद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा