तीन दिवसीय आयुष्मान शिव 25 से

 


चंपावत, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड आयुष विभाग की ओर से जिला पंचायत सभागार में 25 फरवरी से तीन दिवसीय आयुष्कामीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विधाओं के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से बीमारियों का उपचार किया जाएगा।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आनंद सिंह गोसाई ने बताया कि गौरव चौहान मैदान स्थित जिला पंचायत सभागार में आगामी 25 से 27 फरवरी तक आयुष विभाग की ओर से आयुष्कामीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक बीमारियों के उपचार और दवाओं का वितरण करेंगे।

शिविर में डिजिटल नाड़ी परीक्षण, मर्म चिकित्सा, अग्नि कर्म, पंचकर्म चिकित्सा परामर्श, लीच थैरेपी, होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने आम जनमानस से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज