कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा में 28861 परीक्षार्थी अनुपस्थित

 




हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा में 28861 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आयोग ने राज्य के 20 नगरों में आज यह परीक्षा आयोजित की थी।

परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 का आयोजन आज दो सत्रों में किया गया। यह परीक्षा पूरे प्रदेश के 13 जनपदों के 20 नगरों के 219 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। इस परीक्षा में कुल 84878 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 56262 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 28616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में 56017 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 28861 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार द्वितीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 66 प्रतिशत रही।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

------------/रामानुज