इंद्रमणि बडोनी की 25वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

 


नई टिहरी, 18 अगस्त (हि.स.) । उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता और पहाड़ के गांधी के नाम से विख्यात इंद्रमणि बडोनी की 25वीं पुण्यतिथि पर जिलेभर में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके पहाड़ी राज्य के सपनाें काे साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यश्कता पर जाेर दिया।

रविवार को भिलंगना ब्लॉक स्थित स्व. बडोनी के पैतृक गांव अखोड़ी में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, शक्ति केंद्र संयोजक अखोड़ी और इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच के संयोजक सरोप सिंह मेहरा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

गोष्ठी में प्रमुख घणाता ने कहा कि यह टिहरी सहित भिलंगना ब्लॉक के लोगों का सौभाग्य है कि बडोनी ने इस भूमि पर जन्म लेकर अलग राज्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने हमेशा गांधीवादी विचारधारा को अपनाते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान दिया। उन्हाेंने यह भी बताया कि अखोड़ी में तीन करोड़ की लागत से सरकार खेल स्टेडियम का निर्माण कर रही है, और ग्रामीणों ने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए 300 नाली जमीन स्व. बडोनी के नाम से निःशुल्क दान दे दी है।

इस अवसर पर शिक्षक आशीष कुडियाल, करण सिंह घणाता, अनुसूया नौटियाल, शीशपाल कैंतुरा, किशोरी लाल, रघुवीर डंगवाल, बलवीर पंवार, अनुज डंगवाल, प्रदीप नैथानी और जितेंद्र राणा मौजूद थे। नगर पंचायत घनसाली में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल के नेतृत्व में भी स्व. बडोनी का स्मरण किया गया।

इसी तरह इंद्रमणि बडोनी स्मृति मंच के अध्यक्ष लोकानंद डंगवाल के नेतृत्व में नई टिहरी सहित लंबगांव, प्रतापनगर, चंबा, आगराखाल, नरेंद्रनगर क्षेत्रों में भी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / सत्यवान