केदारनाथ धाम मार्ग पर जाम में फंसे यात्रियों को जिला प्रशासन ने बांटे फूड पैकेट व पानी की बोतलें

 


देहरादून, 17 मई (हि.स.)। बाबा श्रीकेदारनाथ धाम जाने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को गर्मी को देखते हुए जाम में फंसे श्रद्धालुओं को फूड पैकेट और पानी की बोतलों का वितरण किया। पुलिस प्रशासन व्यवस्था सुदृढ़ करने कर जाम खुलवाने और कतारबद्ध संचालन करवाने के लिए जुटा है।

11वें ज्योतिर्लिंग बाबा श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट खुलने से अब तक एक लाख 83 हजार 677 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं, जो एक नया कीर्तिमान है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वाहनों के जाम में फंसे होने से श्रद्धालु परेशान हैं। राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने ब्यूंगगाड़, फाटा, जामू आदि क्षेत्रों में जाम में फंसे 2500 श्रदालुओं को जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल एवं सेक्टर अधिकारी फाटा नरेंद्र कुमार एवं उनकी टीम ने तीर्थयात्रियों को उनकी गाड़ियों में फूड पैकेट एवं पानी की बोतलें वितरित कीं। गर्मी में फूड पैकेट एवं पानी की बोतलें पाकर तीर्थ यात्रियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सुनील