21 फरवरी को गंगा में बहे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से किया बरामद

 








ऋषिकेश, 28 फरवरी (हि.स.)। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत पशु लोक बैराज से विगत 21 फरवरी को गंगा नदी में बहे युवक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद कर लिया।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गत 21 फरवरी को 12:30 राम झूला पुल से एक व्यक्ति गंगा नदी में बह गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला की एसडीआरएफ ने तुरंत सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसका नाम राजपाल सिंह सन पुत्र जोत सिंह उम्र 45 साल ग्राम औणी पोस्ट ऑफिस नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल बताया गया था। इसके बाद एसडीआरएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा था। उक्त व्यक्ति का शव आज बुधवार की सुबह पशुलोक बैराज से बरामद किया गया। एवं परिजनों की शिनाख्त के बाद शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वह मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज