2027 का शंखनाद : दीपक बिजल्वाण संवाद से संकल्प तक कार्यकता समारोह संपन्न
उत्तरकाशी, 31 दिसंबर (हि.स.) पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मिशन यमुनोत्री विधानसभा 2027 का शंखनाद 31 से कर दिया है। संवाद से संकल्प तक कार्यकता उत्साह में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा है।
बुधवार को यमुना तट टटाऊं में आयोजित संवाद से संकल्प तक कार्यकता उत्साह संवाद, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह के साथ संपन्न किया गया है।
इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमेशा राज्य वासियों के अनुरूप कार्य किया है। पेपर लिक मामले में मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों व जन उपेक्षाओं के नुरूप कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों राज्य में अंकिता भंडारी हत्या काण्ड की सीबीआई जांच की मांग उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्व में भी कहा था कि जिसके पास सबूत है वे सरकार या पुलिस दें । फिर भी यदि जनता सीबीआई जांच चाहाती है तो दीपक बिजल्वाण भी अपनी सरकार से सीबीआई जांच की मांग करता है। इस उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभी नंदन करते हैं आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं मंच से प्रेषित कर कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भोज आयोजित कर मिष्ठान वितरण है।
इस दौरान चिन्यालीसौड़ के ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दीपक बिजल्वाण गरीबों का नेता यमुनोत्री विधानसभा दीपक बिजल्वाण को विधानसभा में देखना चाहती है।
वहीं भाजपा नेता संदीप राणा ने कहा कि दीपक बिजल्वाण ने अध्यक्ष जिला पंचायत रहते जो काम हमने यमुनोत्री क्षेत्र में कहा वे सभी कार्य किया है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हैं कहा कि 2022 वाली गलती न करें आज विकास के दृष्टि से यमुनोत्री विधानसभा पिछड़ गई है उन्होंने आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में यमुनोत्री विधानसभा से कमल खिलाने कि अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल