एसएमजेएन कॉलेज की दो छात्राओं का हुआ ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयन
हरिद्वार, 04 मार्च (हि.स.)। ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुई एसएमजेएन की कॉलेज की छात्राओं पूजा सिंह और रवीना को कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी एवं कार्यालय अधीक्षक मोहन चंद पांडेय ने सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने भी दोनों छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय का करियर काउंसिलिंग सेल निरन्तर छात्र-छात्राओं के कैरियर में उन्नति के लिए प्रयत्नशील है और इसी प्रकार से भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की सफलता की अपेक्षा करता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की बीए की छात्रा पूजा सिंह का टिहरी गढ़वाल तथा बी.एस.सी. की छात्रा रवीना का पौड़ी गढ़वाल में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ। दोनों छात्राओं की सफलता से कालेज परिवार में हर्ष का माहौल है। डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने दोनों छात्राओं को शुभकामनायें देते कहा कि यह सफलता कड़ी लगन और मेहनत का परिणाम है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ कॉलेज के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात