हरिद्वार के दो आईएएस बद्रीनाथ और केदारनाथ के यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त

 




हरिद्वार,14 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह सतर्क है। इसी सिलसिले में हरिद्वार में तैनात दो आईएएस अधिकारियों में से एक को बद्रीनाथ का यात्रा मजिस्ट्रेट और दूसरे को केदारनाथ का यात्रा मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने जिन तीन यात्रा मजिस्ट्रेट की तैनाती की है, उनमें से दो हरिद्वार से हैं।जबकि एक उत्तरकाशी के अधिकारी हैं। हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रतीक जैन को बद्रीनाथ का यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जबकि एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को केदारनाथ का यात्रा मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किए गए उक्त दोनों प्रशासनिक अधिकारी आगामी 25 मई तक अपनी सेवाएं यात्रा मार्ग पर देंगे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज