हरिद्वार में डेंगू का प्रकोप, 18 नए मरीज मिले
हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। गर्मी के मौसम की वापसी और अक्टूबर की गुलाबी सर्दी बावजूद हरिद्वार डेंगू की चपेट में है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में रिकार्ड 18 नये डेंगू मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर भरकर 41 पर पहुंच गया है। सभी नये मरीज मंगलौर के ग्राम ठसका में मिले हैं। यहां कल चार मरीज मिले थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यहां स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर आशंकित मरीजों की जांच की। जांच के बाद आज 18 डेंगू पॉजिटिव मिले। अभी और भी मरीजों के मिलने की आशंका है। एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने यहां डेंगू को लेकर अभियान के साथ ही लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता की निगरानी के लिए आशा कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवकों को बड़ी संख्या में फील्ड में लगाया है। गौरतलब है कि 41 मरीजों का आंकड़ा सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का है,जबकि निजी अस्पतालों में भी बहुत से मरीज भर्ती हैं।
डेंगू पिछले तीन साल से हरिद्वार जिले में कहर मचा रहा है।आज एक ही दिन में डेंगू के डेढ़ दर्जन मरीज सामने आने से जिले में एकबार फिर डेंगू का आतंक दिखने लगा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला