गहरी खाई में गिरा 16 वर्षीय किशोर, एसडीआरएफ ने बचाया
नैनीताल, 28 मार्च (हि.स.)। जनपद नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर पहाड़ी से खाई में गिर गया। एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर किशोर की जान बचाई और लगभग 2 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।
गुरुवार को आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल को एक युवक के पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी से खाई में गिरने की सूचना मिली। इस पर आपदा कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा मोचन बल को सूचित किया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रस्सियों के सहारे लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर घायल तक पहुंची और प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर से उसे लगभग 2 किमी पैदल वैकल्पिक पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाई और अपने वाहन से बिना देरी के सुरक्षित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवाया।
घायल की पहचान मल्लीताल निवासी 16 वर्षीय आयुष कोहली के रूप में हुई। बताया गया है कि आयुष पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी में घूमने आया था व पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज