150 विद्यार्थियों ने एनसीसी कैडेट चयन में लिया भाग

 


हरिद्वार, 24 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के चयन में 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया के तहत फिजिकल व मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा कराई गई। कैडटों के चयन की प्रक्रिया 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के सूबेदार संत बहादुर थापा, नायब सूबेदार संजय कुमार, एनसीसी कैप्टन डॉ. राकेश भूटियानी एवं डॉ. निधि हांडा ने संपन्न कराई। डॉ. भूटियानी ने बताया कि जल्द ही चयन प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण