13वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन में विजेताओं की घोषणा

 


नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। नगर की खेलों के प्रति समर्पित ‘रन टु लिव’ के तत्वावधान में अगस्त माह के अंतिम रविवार को आयोजित 13वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया गया। इस वर्ष की मैराथन में कुल 3.38 लाख रुपये की ईनामी धनराशि रखी गई थी।

मैराथन का मुख्य आकर्षण नगर के ऊंचे-नीचे रास्तों पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ 21 किलोमीटर के कठिनतम ट्रेक पर आयोजित दाैड़ रही। पुरुष वर्ग की ओपन दौड़ में पौड़ी गढ़वाल के अरुण पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

21 किलोमीटर की पुरुषों की मैराथन में पौड़ी गढ़वाल के अरुण पाल के बाद हरियाणा के जगत सिंह द्वितीय, मुजफ्फरनगर के शिवा कुंडू तृतीय, नामची सिक्किम के रोशन मंगेर चतुर्थ और राकेश कुमार पंचम स्थान पर रहे। वहीं 21 किमी की महिला की मैराथन में मुजफ्फरनगर की रूबी कश्यप ने प्रथम, अर्पिता सैनी ने द्वितीय, बरेली की रेनू सिंह ने तृतीय, हल्द्वानी की मेघा गोस्वामी ने चतुर्थ और हल्द्वानी की अनु भट्ट ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त 21 किमी की मैराथन में ही 50़ वर्ष से अधिक के धावकों के विशेष वर्ग में मुकेश राणा प्रथम, नंदन सिंह द्वितीय, और हल्द्वानी के शिवेंद्र बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

10 किमी की दौड़ में पुरुषों वर्ग में मुजफ्फरनगर के रवि चौधरी ने प्रथम, बसंतपुर के दीपक चंद्र ने द्वितीय और मसूरी के आदित्य रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में ग्राम सौड़ बगड़ नैनीताल की पूजा बिष्ट प्रथम ने प्रथम, चंदौसी की काजल ने द्वितीय और चमोली की अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 वर्ष से अधिक के पुरुष वर्ग में किच्छा के घनानंद पांडे ने प्रथम, नरेश चंद्र ने द्वितीय और राजा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी के महिला वर्ग में हल्द्वानी की नीमा बिष्ट ने प्रथम, गौतम बुद्ध नगर की वर्षा मौर्य ने द्वितीय और गुरुग्राम की मीनाक्षी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पांच किलाेमीटर की दौड़ में पुरुषों के वरिष्ठ वर्ग में राघवेंद्र बिष्ट, विक्रम मेर और नीरज रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में गौरव नेगी, अर्णव सिंह और लोकेश ने प्रथम तीन स्थानाें पर कब्जा जमाया। महिलाओं के वरिष्ठ वर्ग में कंचन लोधियाल, मुस्कान राणा और लावण्या रावत ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए, जबकि कनिष्ठ वर्ग में जिया, सुप्रिया चौहान और कनक ने प्रथम तीन स्थानों पर रहकर पुरस्कृत हुए।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम हल्द्वानी के प्रबंधक राजेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि आलोक मतीमान, सिने कलाकार हेमंत पांडे, पर्वतारोही शीतल, अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेंद्र धामी और अंतरराष्ट्रीय धावक होशियार बिष्ट ने आयोजक संस्था के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन में रविकांत राजू, सागर देवराड़ी, सुधीर वर्मा, भारत अधिकारी, नरेंद्र रावत व पंकज बिष्ट आदि ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान