हस्तशिल्प उत्सव 25 से : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन

 


जोधपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के रावण चबूतरा मैदान में 25 दिसंबर से चार जनवरी तक आयोजित होने वाले 35वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का भूमि पूजन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया।

मेले के मुख्य समन्वयक व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चोपड़ा मेले की सफलता की मंगल कामना को लेकर सोमवार को सुबह रामलीला मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के महामंत्री सुरेशकुमार विश्नोई ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा मेला आयोजन समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उत्सव सहसंयोजक मीनू दूगड़ व बिन्दु जैन ऩे बताया कि उत्सव में प्रतिदिन दिन में 2 बजे से 5 बजे तक महिलाओं में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार की सभी प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को मेला आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 27 दिसंबर को मेहन्दी प्रतियोगिता, 28 दिसंबर को ड्राइंग प्रतियोगिता, 29 दिसंबर को फैंसी ड्रेस व पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता होगी। उत्सव सह समन्वयक एवं महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी व सचिव कंचन लोहिया ने बताया कि 30 दिसंबर को अग्निरहित पाक कला प्रतियोगिता, 31 दिसबर को पारंपरिक कशीदाकार परिधान प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता होगी वहीं ने नलिनी बंसल व शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि 01 जनवरी को चेस प्रतियोगिता, 03 जनवरी को पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति से जुड़ी निधि सिंह सहित अन्य सदस्य प्रतियोगिता को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश