हस्तशिल्प उत्सव 25 से, मुख्यमंत्री 26 को करेंगे उद्घाटन

 


जोधपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 इस बार पच्चीस दिसंबर से चार जनवरी तक रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका 26 दिसंबर को विधिवत उद्घाटन करेंगे। लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमण्डल ने इस संबंध में जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बैनर का विमोचन भी किया।

लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रान्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल ने अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द एवं निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।

प्रतिनिधिमण्डल में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव नरेश पारीक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपडा, नटवरलाल अजमेरा, प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग एवं जोधपुर महानगर सचिव राकेश कुमार चौरडिया उपस्थित रहे। उत्सव के संयोजक व निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा व उत्सव के मुख्य समन्वयक व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपडा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 के बैनर का विमोचन किया।

उन्होंने 26 दिसम्बर को आयोजित उत्सव के उद्घाटन समारोह मे सम्मिलित होने का आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव नरेश पारीक व प्रदेश उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा ने मुख्यमंत्री को फरवरी 2026 मे आयोजित होने वाले इण्डिया स्टोन मार्ट 2026 की तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड ने बताया कि लघु उद्योग भारती प्रतिनिधिमण्डल की माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर राजस्थान के उद्योगो से सामने आ रही समस्याओं व सुझावों का प्रतिवेदन सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश