साल की अंतिम एकादशी बुधवार को: मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

 


जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। पौष शुक्ल एकादशी 31 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। महिलाएं संतान सुख की कामना के साथ श्रीहरि भगवान विष्णु का पूजन कर व्रत रखेंगी। साल 2025 की आखिरी एकादशी होने के कारण छोटीकाशी के सभी वैष्णव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचेंगे। मुख्य आयोजन ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी महाराज, श्री गोविन्द धाम में होगा। एकादशी को अपार जन समूह के दर्शन करने का अनुमान है। मंदिर में इस बार दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख से अधिक होने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस और मंदिर प्रबंधन दर्शन व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटा है। सोमवार को मंदिर के बाहर बेरिकेटिंग की गई। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन का समय बढ़ाया है। वहीं, सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। निर्धारित प्रवेश व्यवस्था मंगला झांकी से शयन झांकी तक प्रभावी रहेगी। 31 दिसम्बर को नि:शुल्क जूता-घर बंद रहेगा। दर्शनार्थी दो पृथक लाइनों से प्रवेश कर सकेंगे। जूता-चप्पल सहित दर्शनार्थी मंदिर के बाहर बने रैंप से दर्शन करेंगे।

वहीं सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि हृदय रोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, सांस संबंधी रोग या अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित श्रद्धालु भीड़ से बचें। साथ ही श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे कीमती सामान, बैग, थैला, लेडीज पर्स अथवा आभूषण साथ न लाएं तथा पानी की बोतल अपने साथ रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु के दिखाई देने पर तुरंत मंदिर प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस थाना माणक चौक से समन्वय स्थापित किया गया है।

सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया जाएगा। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, मदन गोपाल जी, पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी, त्रिपोलिया बाजार स्थित विनोदी लाल जी, चांदनी चौक स्थित ब्रज निधि जी सहित अन्य सभी वैष्णव मंदिरों में पुत्रदा एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचेंगे। श्री श्याम मंदिरों में एकादशी पर श्याम प्रभु का कीर्तन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश