सड़क सुरक्षा अभियान: वाहन जागरूकता रैली को पुलिस कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

 




जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 13 से 27 दिसम्बर तक दो सप्ताह का सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देने शहर के प्रमुख मार्गों पर जन जागरूकता के लिए वाहन जागरूकता रैली को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि अभियान के तहत यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे शहर के प्रमुख मार्गों, मोहल्लों, गलियों में जाकर व मीटिंग कर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने एवं नशा करके वाहन नहीं चलाने के बारे में जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि सुगम यातायात के लिये कोई भी प्रतिबंध हो उसके बारे में समझाईस करें एवं नहीं मानने पर नियम तोड़ने वालों खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता वाहन रैली पुलिस कमिश्नरेट मैन पोर्च से रवाना होकर एमआई रोड, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया टी प्वाइंट, छोटी चौपड़, चांदपोल गेट, संजय सर्किल, संसारचन्द्र रोड, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा,जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर तक निकाली गई।

इस रैली में यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन, यातायात प्रियदर्शिनी वाहन, महिला हेल्पलाइन 1090 के वाहन, यातायात पुलिस की बाइक तथा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट,पोस्टर, प्ले-कार्ड, फ्लेक्स बैनर आदि के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच,अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था राजीव पचार,पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन,पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज, पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरड़ा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रानू शर्मा सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश