वेटरनरी फिजियोलॉजी क्विज-2025 का आयोजन
बीकानेर, 17 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा वेस्ट जोन सोसायटी ऑफ एनीमल फिजियोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एस.ए.पी.आई.) वेटरनरी फिजियोलॉजी क्विज-2025 का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें भारत के वेस्ट जोन के राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात तथा राजस्थान की कुल 9 टीमों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु वेटरनरी विश्वविद्यालय डॉ. सुमंत व्यास ने एबायोटिक तनाव के कारण पशुओं में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया तथा ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की संचालक सचिव डॉ. सुनीता पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर टीम की छात्राओं प्रियदर्शनी व दक्षा को प्रथम स्थान तथा वेटरनरी महाविद्यालय श्रीवल, महाराष्ट्र के केदारनाथ व औंकार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता, वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आये हुए उपदेशक डॉ. अरूण शर्मा (जुनागढ़, गुजरात), डॉ. संजीव (नवसारी, गुजरात), डॉ. जागृती (दुर्ग, छत्तीसगढ़), डॉ. सुनील अरोड़ा (नवानियां, राजस्थान) तथा डॉ. कल्पना (जयपुर, राजस्थान) को प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में ज्यूरी की भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव