विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति

 


जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक सूर्य कुमार के निधन पर राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

प्रारम्भ में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि सूर्य कुमार 7वीं राजस्थान विधानसभा में नैनवां निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। विधानसभा कार्यकाल के दौरान सूर्य कुमार पुस्तकालय समिति, अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति तथा संसदीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे।

सहकारिता एवं अध्ययन में रूचि रखने वाले सूर्य कुमार के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आलेख प्रकाशित हुए। उन्होंने 'रवि रश्मियां' एवं साप्ताहिक 'सहकार विकास' पत्रिकाओं का संपादन किया। उनका 7 फरवरी 2024 को निधन हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप