विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने रामदेव जयंती और तेजा दशमी की दी शुभकामनाएं
Sep 12, 2024, 20:16 IST
जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बाबा रामदेव जयंती और तेजा दशमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बाबा रामदेव सामाजिक समरसता स्थापित करने, दीन-दुखियों व असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे, वहीं वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए।
अध्यक्ष देवनानी ने खेजडली शहीद दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए हुए शहीदों को नमन किया है। 12 सितम्बर 1978 से खेजड़ली दिवस मनाया जा रहा हैं। खेजड़ली में वृक्ष मेला लगता है। खेजड़ली स्थान पर्यावरण संरक्षण का यादगार स्थल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित