वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा 13 मार्च को
Jan 14, 2026, 18:20 IST
जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी सिंधु महल की ओर से समाज के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थयात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा अमृतसर गोल्डन टेंपल व राधा स्वामी धाम की होगी, जो 13 मार्च से शुरू होगी। इसमें समाज के 65 से 75 वर्ष के के वरिष्ठ नागरिकों को रेल से यात्रा करवाई जाएगी।
सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी और उपाध्यक्ष दिनेश बंबानी ने बताया कि इस पांच दिवसीय यात्रा में 151 वरिष्ठ नागरिकों का जत्था 13 मार्च को जोधपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगा। इस यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को भमण, यात्रा किराए और खाने-पीने और रहने की व्यवस्था पूर्णतया निशुल्क रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश