रेलवे पेंशन अदालत का आयोजन 15 दिसंबर को

 


अजमेर, 13 दिसम्बर(हि.स.)। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण के निर्देशन में पेंशन अदालत का आयोजन 15 दिसम्बर 2025 को मंडल सभागार में होगा।

इसके अंतर्गत निर्धारित दिनांक तक प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निस्तारण कर प्रतिउत्तर दे दिया गया है। फिर भी यदि पेंशन से संबंधित कोई समस्या हो तो अजमेर मंडल से सेवानिवृत पेंशनर,परिवार पेंशनर इस पेंशन अदालत में प्रातः 11:00 बजे से 13:00 बजे तक आकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष